सैनिकों के निधन से बिलख उठा बिलासपुर

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के नारायण में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेंद्र सिंह का उनके गांव के शुक्र खड्ड के श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार राजकीय सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उनके बच्च्ों ने उन्हें मुखाग्नि दी। सेना में कार्यरत छत पंचायत के अंदरौली गांव एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से दुघर्टना का शिकार हुए बाइक सवार शशिपाल 24 अंदरौली गांव के जोगिंद्र का बेटा था। वह महज तीन दिन पहले की छुट्टी लेकर घर आया था। ग्राम पंचायत दधोल के एक 51 वर्षीय की की किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई।  इस संदर्भ में भराड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। थाना बरमाणा के तहत धारटटोह के हुडू गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई।  बिलासपुर शहर के साथ लगते लखनपुर सेक्टर में खंड विकास कार्यालय के समीप दो बारहसिंगों के शव मिले हैं। छत्तीसगढ़ के नारायण में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेंद्र सिंह का उनके गांव के शुक्र खड्ड के श्मशानघाट पर अंतिम संस्कार राजकीय सैन्य सम्मान के साथ किया गया। उनके बच्चों ने उन्हें मुखाग्नि दी। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत छत के संडयार गांव के सीआरपीएफ जवान महेंद्र सिंह बीते बुध्ावार को छत्तीसगढ़ के नारायणगढ़ में सुबह उन्हीं के साथी जवान द्वारा गोली का शिकार हो गए थे। वहीं, सेना में कार्यरत छत पंचायत के अंदरौली गांव एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से दुघर्टना का शिकार हुए बाइक सवार शशिपाल 24 अंदरौली गांव के जोगिंद्र का बेटा था। वह महज तीन दिन पहले की छुट्टी लेकर घर आया था। सूचना मिलते की तलाई थाना से पुलिस मौके पर पहुंच गई। जवान बेटे के आकस्मिक निधन से परिवार गहरे सदमे में हैं।राजकीय स्न्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के कालेज भवन की तीसरी मंजिल एक छात्रा ने छलांग लगा दी, जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि गंभीर  रूप से घायल छात्रा को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया। सूचना मिलते की मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App