सैलानियों को लुभाएगा हिम योग निकेतन

By: Dec 7th, 2019 12:30 am

नरवाणा में 100 कनाल में मिलेगी कई सुविधाएं, विधायक व एसपी ने किया शुभारंभ   

धर्मशाला – धर्मशाला में सैलानियों को लुभाने के लिए एक बड़े लैंड पैच में आपस्टा हिम योग निकेतन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा। शुक्रवार को विधायक विशाल नैहरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने योग निकेतन केंद्र का शुभारंभ किया। करीब 100 कनाल से अधिक भूमि में चलने वाला योग निकेतन केंद्र एक ही परिसर में सैलानियों को कई सुविधाएं देते हुए पर्यटन गतिविधियों का बड़ा केंद्र बनेगा। धर्मशाला के नरवाणा स्थित सालिग गांव में शुरू हुए इस केंद्र में  इको फेंडली एक्टिविटी, हिमालयन एक्टिविटी, योग सत्र, मयूजिक बैंड नाइट, मेडीटेशन सेशन, कैंपिंग सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षक अभिलास राणा ने बताया कि इस केंद्र में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए योग व अन्य माध्यमों को बताया जाएगा। हिम योग निकेतन का मुख्य उद्देश्य जनमानस के विगड़ते स्वास्थ्य, शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक संतुलन को बनाय रखने में सहयोगी बनना है। जीवन जीने के लिए नौकरी पेशा सहित अपनी दिनचर्या के अलावा बदलते दौर में किन बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है इन सब बातों पर फोक्स किया जाएगा। श्री राणा का दावा है कि हिम योग निकेतन इस तरह का बड़ा एवं पहला इकलौता सेंटर है, जहां एक ही बड़े परिसर में सैलानियों सहित स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उनका कहना है कि निजी क्षेत्र में की गई इस पहल को सबका साकारात्मक सहयोग मिला, तो भविष्य में यहां और भी कई तरह की गतिविधियों को जोड़ा जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App