सोलन आवासीय कालोनी के गेट के बाहर पार्क की गाड़ी ने डेढ़ घंटा लेट किए प्रोफेसर

सोलन – पीजी कालेज सोलन के प्रोफेसरों के कालेज तक के सफर को एक हरियाणा नंबर गाड़ी ने रोक दिया। इस गाड़ी के कारण वे करीब डेढ़ घंटा लेट कालेज पहुंच पाए। वाक्या गुरुवार सुबह का है। हुआ यूं कि राजगढ़ रोड पर पीजी कालेज सोलन की आवासीय कालोनी के गेट के बाहर एक हरियाणा नंबर गाड़ी को अज्ञात व्यक्ति पार्क करके चला गया। इस कारण न तो गाड़ी अंदर जा सकती थी और न ही गेट से बाहर आ सकती थी। गुरुवार सुबह जब प्रोफेसर कालेज की ओर रवाना हुए तो गेट के बाहर लगी गाड़ी को देखकर दंग रह गए और वे अपनी गाड़ी नहीं निकाल पाए। उन्होंने इसकी सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी गई। ट्रैफिक इंचार्ज राकेश गुलेरिया के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पहले गाड़ी के मालिक के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई भी सूचना न मिलने के बाद गाड़ी को टोह करने का मन बनाया। इसके बाद टोह वैन मंगवाकर गाड़ी को सदर थाना ले जाया गया। हालांकि इस कार्रवाई में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया, जिस वजह से प्रोफेसर भी कालेज तक लेट पहुंच पाए। ट्रैफिक इंचार्ज राकेश गुलेरिया ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर बाधा बन रही गाड़ी को टोह कर थाने पहुंचाया गया है।