सोलन पुलिस की संदेशयुक्त टी-शर्ट सोशल मीडिया पर वायरल

सोलन । नशे के खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए सोलन पुलिस ने एक नायाब तरीका ढुंढ लिया है। पुलिस ने इस बार टी-शर्ट पर बघाटी भाषा में एक सुंदर संदेश दिया है। जिसमें संकल्प के तौर पर लिखा गया है कि मैं नशा नहीं करुंगा। इन टी-शर्ट को इसलिए भी पसंद किया जा रहा है कि इसमें जो संदेश दिया गया उसमें स्थानीय भाषा का प्रयोग किया गया है। जो कि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और सोलन पुलिस की तारीफ हो रही है। यही नहीं इन टी-शर्ट को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है और संदेशयुक्त ये टी-शर्ट वायरल हो रही है। यहां तक की लोगों ने इन टी-शर्ट को अपनी वॉल एवं स्टेटस में भी शेयर किया गया है, जिसको देखकर लोग पुलिस की वाहवाही कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन डा. शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सोलन पुलिस नशे के खिलाफ लोगों को हर तरह से जागरुक करने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में टी-शर्ट पर स्थानीय भाषा में संदेश देकर लोगों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने की अपील की गई है।