सौगातें बांटने आ रहे सीएम

By: Dec 20th, 2019 12:20 am

23 को मंडी दौरे के दौरान करेंगे करोड़ों के उद्घाटन, मंत्री ने जांची तैयारियां

मंडी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 दिसंबर सोमवार को मंडी में आईपीएच विभाग की करोड़ों रुपए की परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने यह जानकारी गुरुवार को परिधि गृह मंडी में मुख्यमंत्री के दौरे के संदर्भ में तैयारियों का जायजा लेते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 23 दिसंबर को प्रातः 10 बजे मंडी शहर के लिए 82 करोड़ रुपए से बनी ऊहल पेयजल योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ-साथ शहर और साथ लगते क्षेत्र के लिए 68 करोड़ रुपए की मल निकासी योजना का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्यमंत्री कांगनीधार-दूदर उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखेंगे। इस दिन मंडी में आईपीएच विभाग के प्रमुख अभियंता, परियोजना, कार्यालय और मुख्य अभियंता, परियोजना निगरानी इकाई के कार्यालयों का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मंडी के विपाशा सदन में जनसभा को संबोधित करेंगे। आईपीएच मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफ ल बनाने में पूरे दिल से जुटने का आह््वान किया। उन्होंने मंडी वासियों सहित सभी आम नागरिकों से 23 दिसंबर को बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के दो साल स्वर्णिम रहे हैं। सरकार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र के लोगों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। बैठक में द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष सरला ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर, पूर्व विधायक डीडी ठाकुर एवं कन्हैया लाल, नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, जिला परिषद के उपाध्यक्ष पूर्णचंद ठाकुर, नगर परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और पार्षदगण सहित अन्य पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App