स्कूलों में दबिश देंगी शिक्षा बोर्ड की टीमें

By: Dec 3rd, 2019 12:30 am

नशे के खिलाफ इंटर हाउस एक्टिविटी के दिए हैं निर्देश, नियमों का पालन न करने वाले विद्यालयों पर होगी कार्रवाई

हमीरपुर – छात्रों को नशे से बचाने के लिए स्कूलों को दिए गए इंटर हाउस एक्टिविटी के निर्देशानुसार कार्य न करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई तय है। शिक्षा बोर्ड की टीमें जांच के लिए कभी भी स्कूल में पहुंच सकती हैं। निजी व सरकारी स्कूलों को इंटर हाउस एक्टिविटी में नशे के मुद्दे पर छात्रों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एक्टिविटी में नशे के दुष्प्रभाव छात्रों को बताने के लिए कहा गया है, ताकि नशे की चपेट में आकर इनका भविष्य अंधकारमय न हो। अब तक चले अभियान की फीडबैक के लिए शिक्षा विभाग की टीमें स्कूलों का विजिट करेंगी। ऐसे में अगर किसी स्कूल की फीडबैक सही नहीं पाई गई, तो कार्रवाई होगी। शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को हल्के में लेने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। बता दें कि हिमाचल में युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रहे घातक नशे की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने अब योजना तैयार की है। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा नशा निवारण अभियान स्कूलों में चलाया जा रहा है, लेकिन इस अभियान को धरातल पर लागू करने के बाद इसकी इंस्पेक्शन अथवा फीडबैक लिया जाना जरूरी है। इसके चलते अब शिक्षा बोर्ड ने एक योजना बनाई है, जिसके तहत अब प्रदेश भर के निजी और सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। बता दें कि सभी स्कूलों को इंटर हाउस एक्टिविटीज के तहत नशे के दुष्प्रभावों के प्रति बच्चों को जागरूक करना अनिवार्य किया गया है। इस अभियान के तहत स्कूलों में नशे के दुष्प्रभावों पर विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी, ताकि बच्चे नशे से दूर रहें तथा समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, क्योंकि नशा न सिर्फ किसी व्यक्ति विशेष, बल्कि उसके परिवार व समाज को भी प्रभावित करता है। वहीं हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. सुरेश सोनी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने स्कूलों में बच्चों को नशे से बचाने के लिए अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में जल्द ही निरीक्षण किया जाएगा।

अब दो हजार लेट फीस के साथ 10 तक करें आवेदन

धर्मशाला। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने मार्च, 2020 में दसवीं व जमा दो की मार्च में होने वाली परीक्षाओं में प्रवेश प्रपत्र जमा करवाने की तिथि आगे बढ़ाई है। परीक्षार्थी अब कंपार्टमेंट, एडिशनल सब्जेक्ट, इंग्लिश और इंप्रूवमेंट के लिए विलंब शुल्क दो हजार रुपए सहित ऑनलाइन आवेदन करने का समय 10 दिसंबर कर दिया गया है। ऐसे में छात्र अपने संबंधित विद्यालय के माध्यम से प्रवेश प्रपत्र बोर्ड में जमा करवा सकते हैं। उधर, बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App