स्कूल में सालाना जलसे…प्रतिभाओं को पुरस्कार

By: Dec 3rd, 2019 12:26 am

 संधू में नौणी विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डाक्टर अतर सिंह चंदेल ने नवाजे होनहार छात्र, बच्चों के लिए 33000 की प्रोत्साहन राशि दी

ठियोग-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधू में स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नौणी विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक रहे डा. अतर सिंह चंदेल ने शिरकत की जबकि उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला महासू के अध्यक्ष अजय श्याम डॉ. बीएस नेगी ठियोग ब्लॉक कांग्रेस के सचिव संजय भंडारी भी विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे। समारोह में सबसे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य रामलाल शर्मा तथा अन्य अध्यापकों ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत किया जिसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने अध्यापकों तथा अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया और पाश्चात्य संस्कृति के अलावा पहाड़ी फिल्मी तथा पंजाबी भांगड़े में नृत्य कर स्कूल के छात्रों ने वार्षिक समारोह में खूब मनोरंजन किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य रामलाल शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें साल भर की गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया। उन्होंने प्रस्तुत की गई रिपोर्ट में स्कूल की शैक्षणिक खेलकूद से संबंधित तथा अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण इस रिपोर्ट के माध्यम से वार्षिक समारोह में रखा और स्कूल के अध्यापकों तथा छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से स्कूल का प्रदर्शन इस सत्र में रहा है वह बेहद संतोषजनक है जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान राहुल ठाकुर को हेड बॉय जबकि काजल ठाकुर को हेड गर्ल के खिताब से नवाजा गया। मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को अपने हाथों से पुरस्कृत किया और भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं देते हुए जीवन में हमेशा आगे बढ़ने का संदेश दिया। इस दौरान खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। योगा में समीर ठाकुर वह कबड्डी में प्रियंका ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर काजल ठाकुर ने कबड्डी में राज्य स्तर पर भाग लिया वह दूसरा स्थान प्राप्त किया। कल्पना ठाकुर ने कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस उपलब्धि के लिए मुख्यातिथि डा. अतर सिंह चंदेल ने बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा खिलाडि़यों को सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने बच्चों के प्रोत्साहन के लिए 33000 की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की जबकि उसके अलावा सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक श्याम सिंह नेगी ने 2000 की राशि स्कूल के बच्चों के प्रोत्साहन के लिए भी। मुख्य अतिथि डा. सिंह चंदेल ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की लत में जा रही है जोकि बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने तथा जीवन में अनुशासन अपनाने जैसी पर बल दिया। इस दौरान स्कूल के अध्यापक सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के द्वारा स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और साथ ही साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App