स्टेट वालीबाल टूर्नामेंट सात से

बरठीं – सुशांत भभौरिया प्रथम मेमोरियल राज्य स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट सात व आठ दिसंबर 2019 को बरठीं में आयोजित किया जाएगा। वालीबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज गौतम व अभिषेक सोनी ने बताया कि सुशांत भभौरिया की याद में यह पहला टूर्नामेंट बरठीं में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरठीं क्षेत्र के धरोटी गांव से संबंध रखने वाले सुशांत खेलों में अत्यंत रुचि रखते थे तथा इस खेल के दम पर ही पहले स्पोर्ट्स  होस्टल व उसके बाद प्रदेश वन विभाग में बतौर वन रक्षक भर्ती हुए थे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। इसकी याद में साथी खिलाडि़यों ने आपसी परस्पर सहयोग व क्षेत्र के प्रबुध लोगों की मद्द से इस टूर्नामेंट के जरिए सुशांत को याद रखने की पहल की है, जो कि उनकी ओर से सुशांत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रथम स्थान पर रहने वाली विजेता टीम को 31 हजार रुपए इनामी राशि के साथ ट्रॉफी दी जाएगी, जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपए की ईनाम राशि के साथ ट्रॉफी प्रेषित की जाएगी। इसके साथ ही मैन ऑफ दि मैच को 1100 रुपए व ट्रॉफी, बेस्ट सेटर को 1100 रुपए  व ट्रॉफी, बेस्ट लिबरो को 1100 रुपए व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ  दि टूर्नामेंट को 2100 रुपए व ट्रॉफी भेंट की जाएगी।  उन्होंने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए वालीबाल के खिलाड़ी अभिषेक सोनी व कुलदीप सिंह भभौरिया व पंकज गौतम के मोबाइल नंबर 98162-41084 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने प्रदेश भर के खिलाडि़यों से इस टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।