स्टेशनरी की दुकान में आग, 60 लाख का नुकसान

By: Dec 5th, 2019 12:20 am

 सोलन शहर के सूर्या विहार स्थित दुकान में अचानक उठी लपटों ने बरपाया कहर, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सोलन – शहर के राजगढ़ रोड पर सूर्या विहार में एक स्टेशनरी की दुकान में भयंकर आग लग गई। अग्निकांड की इस घटना से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।  अनुमान लगाया जा रहा है कि अग्निकांड में लगभग 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, अग्निकांड की यह घटना दोपहर बाद करीब साढ़े 12 बजे हुई। बताया जा रहा है कि जिस समय दुकान में आग लगी उस वक्त दुकान बंद थी और दुकानदार व उनका बेटा दुकान बंद करने के बाद किसी कार्य से बाजार आए हुए थे। पीडि़त दुकानदार ने कहा कि उन्हें उनके पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी की दुकान से धूंआ उठ रहा है।  सूचना पर उन्होंने बेटे का मौके पर भेजा और थोड़ी देर बाद स्वयं भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि इसी बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम भी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। विभाग की टीम को आग बूझाने में करीब एक घंटे से अधिक का समय लग गया।  अग्निशमन विभाग के फायर अफसर राजा राम बेक्टा ने कहा कि उन्हें दुकान में आग की सूचना दोपहर बाद 12ः50 बजे मिली। मौके पर देखा तो आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी और चारों ओर धूंआ था। उन्होंने कहा कि स्टेशनरी व मनयारी का सामान होने के कारण नुकसान बहुत अधिक हुआ है। श्री बेक्टा ने कहा कि जो सामान आग से बचा उसे पानी से नुकसान हुआ है। आग के कारणों के बारे में उन्होंने कहा कि इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल असल कारणों का पता नहीं है। बेक्टा ने कहा कि आग से करीब 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि आग पर समय रहते काबू पाया गया। वरना नुकसान अधिक हो सकता था। दूसरी ओर आग लगने की घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App