स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पिछड़ा स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी

By: Dec 8th, 2019 12:04 am

 हर दिन देखने आते हैं 15000 टूरिस्ट

अहमदाबाद-अपने अनावरण के एक साल के भीतर ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को रोजाना देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या अमरीका के 133 साल पुरानी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के पर्यटकों से ज्यादा हो गई है। गुजरात स्थित इस स्मारक को देखने हर रोज औसतन 15000 से अधिक पर्यटक रोज पहुंच रहे हैं। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड ने एक बयान जारी करके कहा कि पहली नवंबर, 2018 से 31 अक्तूबर, 2019 तक पहले साल में रोजाना आने वाले पर्यटकों की संख्या में औसतन 74 फीसदी की वृद्धि हुई है। अब दूसरे साल के पहले महीने में पर्यटकों की संख्या औसतन 15036 पर्यटक प्रतिदिन हो गई है। बयान में कहा गया है कि वीकेंड के दिनों में यह 22,430 हो गई है। अमरीका के न्यूयार्क में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को देखने रोजाना 10000 पर्यटक पहुंचते हैं।’ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। यह प्रतिमा गुजरात में केवडि़या कालोनी में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के समीप है। भारतीय मूर्तिकार राम वी सुतार ने इसका डिजायन तैयार किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App