स्नोर वैली ने चूमा कसोल क्रिकेट कप

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

मास्टर इलेवन टीम को टक्कर दे दर्ज करवाई जीत, लास्ट तीन गेंद में बदली गेम

कुल्लू – स्नोर वैली की टीम ने मास्टर इलेवन की टीम को हराकर कसोल क्रिकेट कप जीत लिया है। कसोल कप का आयोजन कसोल युवक मंडल की ओर से अमित और राजीव ने किया। इस आयोजन में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला स्नोर वैली और मास्टर इलेवन के मध्य खेला गया। मास्टर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का लक्ष्य स्नोर वैली के समक्ष खड़ा किया। स्नोर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 148 रन बनाकर मैच जीता। अंतिम तीन गेंदों के रोमांचक मुकाबले के बाद स्नोर वैली की टीम जीत दर्ज कर सकी। इस मौके पर केडीसीए के अध्यक्ष दानवेंद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। आयोजक अमित और राजीन ने कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह का आयोजन करते रहेंगे, जिससे युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बना रहे और युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए। इससे मानसिक और शारीरिक फिट रहा जा सकता है। इस मौके पर विजेता टीम को 51 हजार रुपए का नकद इनाम दिया गया। उपविजेता टीम को 21 हजार दिए गए।  खिलाड़ी चंद्रशान शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी ऐसे ही खेलते रहें और नशे से दूर रहें। खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से शरीर हृष्ट पुष्ट रहता है और स्वस्थ रहता है। इसलिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में युवाओं को ही नहीं, बल्कि उम्रदराज लोगों को भी हिस्सा लेना चाहिए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App