स्माइल ट्रार्च की पहल का स्वागत

अमृतसर। बच्चों के कटे होंठ और तालू की देखभाल करने वाली इंटरनेशनल चैरिटेबल संस्था, स्माइल ट्रेन इंडिया और उनके साझीदार अस्पतालों ने अमृतसर, पंजाब में स्माइल टॉर्च का स्वागत किया। स्माइल टॉर्च बच्चों के कटे होंठ और तालू (क्लेफ्ट) के इलाज के संबंध में जागरूकता फैलाने की एक अनोखी राष्ट्रीय पहल है। राष्ट्रीय क्लेफ्ट दिवस पर स्माइल टॉर्च आठ फरवरी 2019 को वाराणसी में लांच की गई थी। अब यह स्माइल टॉर्च पूरे भारत की यात्रा कर रही है, ताकि कटे होंठ और तालू के साथ पैदा होने वाले बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों के संबंध में समुदायों को संवेदनशील बनाया जा सके। अटारी बॉर्डर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में मशहूर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और पद्मश्री पुरस्कार विजेता हरभजन सिंह, बीएसएफ  के डीआईजी भूपिंदर सिंह, साझीदार डाक्टरों, कटे होंठ और तालू की समस्या से पीडि़त मरीजों के साथ बीएसएफ  जवानों ने स्माइल टॉर्च का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्था ने हरभजन सिंह को भारत में स्माइल ट्रेन का गुडविल एंबेसेडर नियुक्त करने की घोषणा की और उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित किया। अटारी बॉर्डर पर राष्ट्रीय ध्वज को नीचे उतारने की प्रक्रिया को देखने के लिए एकत्र हुए लोगों को कटे होंठ और तालू की समस्या और उसके इलाज के संबंध में शिक्षित किया गया। इस अवसर पर वहां मौजूद लोग क्लेफ्ट के पूर्व मरीजों सोनाक्षी और शिवम की परफॉर्मेंस देखकर मंत्र-मुग्ध रह गए।