स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम तैयार

राजधानी में बैठक कर बनाया प्लान, शहर में लगातार जनता से भी मांगा जा रहा सहयोग

शिमला-नगर निगम शिमला इस बार होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारियों में जुट गया है। प्रशासन द्वारा इस सर्वेक्षण के लिए शहरवासियों से भी पूर्ण सहयोग की अपील की जा रही है। नगर निगम शिमला की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें निगम स्वास्थ्य अधिकारी, अधिशासी सड़क एवंम भवन, पानी व सीवरेज कनिष्ट अभियन्ता, सभी सफाई निरीक्षण व अन्य अधिकारी व कर्मचारी नगर निगम शिमला भी मौजूद रहें। जिन घटकों के आधार पर स्वच्छ सर्वेक्षण का मूल्यांकन होना है उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। हर विभाग की भूमिका के बारे में बताया गया और हर अधिकारी व कर्मचारी को अपना शत-प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।  सड़क एवंम भवन विभाग को सार्वजनिक  शौचालयों को मुरम्मत सुनिश्चित करना साथ ही कनस्ट्रक्शन और डेमोलेटेशन वेस्ट को इक्ट्टा कर निष्पादन करना, स्वास्थ्य विभाग को सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम शिमला जनसाधारण से विनम्र निवेदन करता है कि शिमला को स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें। सभी शहरवासियों से आग्रह है कि गीले, सूखे व घरेलू हानिकारक कचरे को अलग-अलग करके  ही दें, जिससे शिमला शहर स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा स्थान प्राप्त कर सके।