हटवाड़ सीएचसी में होंगे मरीजों-गर्भवती के टेस्ट

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

रोगी कल्याण समिति की बैठक में एसडीएम ने दिए लैब चलाने के निर्देश, लोगों को मिलेगी सुविधा

घुमारवीं – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ में अब मरीजों की बीमारियों व गर्भवती महिलाओं के टेस्ट होंगे। इसके लिए एसडीएम घुमारवीं एवं रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष शशिपाल शर्मा ने सीएचसी हटवाड़ में लैब चलाने के आदेश दिए हैं, जिससे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच और टेस्ट भी अस्पताल में हो सकेंगे। इससे यहां पर इलाज के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं तथा लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ में लैब चलाने के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं की रोगी कल्याण समिति एक लाख रुपए देगी। इसके निर्देश भी एसडीएम ने खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डा. अभिनीत शर्मा को दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष उपमंडलाधिकारी घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने की। बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डा. अभिनीत  शर्मा भी उपस्थित रहे। बैठक में रोगी कल्याण समिति के सचिव डा. उजयंत भारद्वाज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ में रोगी कल्याण समिति से करवाए गए कार्यों और खर्चों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जरूरतों की जानकारी दी। डा. भारद्वाज ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के पास 2018-19 में 3,02,504 रुपए थे, जिसमें से 29,885 रुपए अस्पताल की जरूरतों व रखरखाव पर खर्च किया गया। अब समिति के पास 2,72, 619 रुपए हैं। समिति के अध्यक्ष एसडीएम ने बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ के लिए रोगी कल्याण समिति में वर्ष 2019- 20  में छोटी-मोटी मरम्मत व कार्यों के लिए  4, 04, 210 रुपए खर्च करने का प्रस्ताव पास किया। रोगियों की सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हटवाड़ में लैब को चलाने के आदेश दिए ,ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा दी जा सके। बैठक में डा. सुरेंद्र कुमार वर्मा, डा. परमेश सिंह, सुभाष चंद,  रतन लाल, सुरेश चंदेल, रंगीला राम ठाकुर, जीवन लाल शर्मा, राज कुमार, प्रोमिला देवी, नरेश कुमारी, जय कृष्ण, अमृत लाल व निर्मला कुमारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App