हफ्ते का ख़ास दिन

By: Dec 11th, 2019 12:20 am

जॉन अब्राहम

जन्मदिन 17 दिसंबर, 1972

जॉन अब्राहम भारतीय अभिनेता होने के साथ- साथ निर्माता और पूर्व मॉडल भी रह चुके हैं। वह अपनी अच्छी बॉडी की वजह से भी जाने जाते हैं और इस कारण वह युवाओं के बीच खासे पापुलर हैं। उनकी पहली कॉमर्शियल  फिल्म सक्सेस धूम रही। जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 हुआ है। जॉन  अब्राहम को दो बार फिल्मफेयर पुरस्कारों में नेगेटिव रोल के लिए भी नामांकित किया गया, एक बार ‘धूम’ के लिए और एक बार ‘जिंदा’ के लिए। फिल्म वाटर के लिए भी उनकी खासा तारीफ  हुई। फिल्म ‘बाबुल’ के लिए भी उन्हें फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया। इसके बाद उन्होंने कई अच्छी और सफल फिल्मों में काम किया। 2012 में उन्होंने निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा और फिल्म विकी डोनर से निर्माता के रूप में भी शुरुआत की। फिल्म को आलोचकों के साथ जनता ने भी पसंद किया और यह फिल्म सफल रही। फिल्म का कांसेप्ट भी बिलकुल हटकर था। इसके बाद उन्होंने स्वयं का प्रोडक्शन हाउस भी सेटअप कर लिया जिसका नाम जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट है। निर्माता के तौर पर उनकी दूसरी फिल्म मद्रास कैफे रही, जिसे आलोचकों ने काफी सराहा। वह बॉलीवुड में सेक्स सिंबल के रूप में भी जाने जाते हैं। वह इंडियन सुपर लीग की फुटबाल टीम नार्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी के सह-मालिक भी हैं। उन्हें कई बार कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। जॉन अब्राहम का जन्म केरला में हुआ है। उनके पिता मलयाली तो वहीं उनकी मां गुजराती हैं। जॉन ने अपने जीवन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ ही बिताया है और वह काफी अच्छी गुजराती बोलते हैं। उन्होंने बांबे स्कॉटि, स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की। उन्होंने इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री जय हिंद कालेज से प्राप्त की। उन्होंने एमईटी कालेज से एमएमएस भी प्राप्त किया है। जॉन ने अपना मॉडलिंग करियर पंजाबी गायक जैजी बी के गाने ‘सूरमा’ के म्यूजिक वीडियो से शुरू किया। इसके बाद उन्होंने एक मीडिया फर्म टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटनमेंट प्रोमोशन्स लिमिटेड को ज्वाइन किया जो कि बाद में आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गया। बाद में उन्होंने एंटरप्राइजेज-नेक्सस के लिए मीडिया प्लानर के तौर पर काम किया। 1999 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कांटेस्ट जीता और इसके बाद वे मैनहंट इंटरनेशनल के लिए फिलीपींस गए जहां वह सेकेंड रनर-अप रहे थे। बाद में जॉन ने हांगकांग, लंदन और न्यूयार्क में मॉडलिंग की।  उन्होंने सुपरनेचुरल फिल्म काल और कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ में काम किया। दोनों फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर अच्छा कारोबार किया। इसके बाद उन्होंने उसी साल फिल्म वाटर में काम किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिली और 2006 के 79वें अकेडमी अवार्ड के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म  के अकेडमी अवार्ड के लिए भी नामांकित हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App