हरियाणा में हैफेड सबसे  अधिक आय वाला उपक्रम

चंडीगढ़ – चेयरमैन हैफेड सुभाष कत्याल ने हैफेड तेल मिल, रेवाड़ी का निरीक्षण किया व हर्बल पौधारोपण भी किया।  सुभाष कत्याल ने हैफेड सेल्स एवं मार्केटिंग विभाग में निरीक्षण करने के बाद निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार हमें हैफेड को हरियाणा का सबसे अधिक आय वाला उपक्रम बनाना है। आप सभी को उसी दिशा में काम करना है। उन्होंने रेवाड़ी में हैफेड उत्पादों की बिक्त्री का तीन करोड़ रुपए का टारगेट पूरा करने का  निर्देश दिया व् अगले वित्तवर्ष में बढाकर पांच करोड़ करने के निर्देश दिया और जिला प्रबंधक, हैफेड तेल महाप्रबंधक ने टारगेट पूरा करने का आश्वासन दिया। हैफेड तेल मिल के मौजूदा 4.52  करोड़ लाभ को पांच करोड़ पहुंचाने के लिए प्रयास करने को कहा। इसी के साथ उन्होंने तेल मिल की 83 प्रतिशत उपयोगिता को बढ़ाकर 100 प्रतिशत  करने के निर्देश दिए। हैफेड तेल मिल महाप्रबंधक नीरज त्यागी की फिल्टर व सवचलित लेवलिंग मशीन लगाने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जिला कार्यालय परिसर में आधुनिक बिक्त्री केंद्र बनाने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। व और इसके लिए मुख्यालय की संबंधित शाखा में प्रस्ताव भेजने को कहा।