हरे निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 50 और निफ्टी 20 अंक ऊपर

By: Dec 3rd, 2019 10:52 am

मुंबई-शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 50.44 अंक चढ़कर 40,852.61 पर खुला तो वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 20 अंक ऊपर 12,067.65 पर खुला।
सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 8.36 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,802.17 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 7.85 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 12,048.20 अंक पर बंद हुआ था।सुबह 9:45 बजे सेंसेक्स 61.65 अंकों की गिरावट के साथ 40,740.52 पर कारोबार कर रहा था तो निफ्टी 22.80 अंक नीचे 12,025.40 पर था। इस दौरान सेंसेक्स पर बजाज ऑटो, एसबीआई, कोटक बैंक, मारुति, हीरोमोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनैंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, इन्फोसिस के शेयर हरे निशान में थे अन्य सभी शेयर गिरावट में थे।इसी दौरान निफ्टी पर बजाज ऑटो, ब्रिटेनिया, टाइटन, कोटक बैंक, एसबीआई के शेयर टॉप गेनर्स थे तो इन्फ्राटेल, टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप लूजर्स थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App