हर हाल में हटाओ डोहलूनाला टोल प्लाजा

By: Dec 6th, 2019 12:20 am

ग्रामीणों ने एसडीएम कुल्लू को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध

मनाली – कुल्लू-मनाली एनएच पर रायसन के समीप एनएचएआई द्वारा डोहलूनाला में लगाए गए टोल प्लाजा का विरोध कम नहीं हो रहा है। मनाली विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतें यहां टोल प्लाजा लगने का विरोध कर रही हैं। गुरुवार को मनाली कांग्रेस कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी इसका विरोध जिला मुख्यालय पहुंच कर कि किया। जिला परिषद कुल्लू के पूर्व अध्यक्ष हरिचंद शर्मा की अगवाई में दर्जनों कार्यकर्ता एसडीएम कुल्लू के कार्यालय पहुंचे और वहां पर उन्होंने इस टोल प्लाजा के बारे में आपत्तियां भी दर्ज कीं। हरि चंद ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि इस टोल प्लाजा के आसपास दर्जनों ऐसी पंचायतें हैं, जहां से उनका रोजाना दिन में कई बार गुजारना होता है। यह सड़क कुल्लू से मनाली तक टूलेन बनी हुई है, नियमों के अनुसार इतना टोल टैक्स लेना भी उचित नहीं है। हरिचंद शर्मा ने एसडीएम को अवगत करवाया कि इससे पहले भी टोल प्लाजा को यहां से हटाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया था। उनका कहना है कि उक्त टोल प्लाजा फोरलेन सड़क पर लगाया जाना चाहिए क्योंकि मनाली में पहले से ही ग्रीन टैक्स बैरियर स्थापित है। अगर कुल्लू से मनाली के बीच टोल प्लाजा भी स्थापित होता है, तो 35 किलोमीटर की सड़क पर तीन टैक्स बैरियर स्थापित होंगे, जिससे यहां लोगों की परेशानियां कम होंने की बजाय बढ़ती रहेंगी। उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह इस टोल प्लाजा के बारे में एनएचएआई प्रबंधन से बात करें। अगर उसके बाद भी जनता के हित में कोई निर्णय नहीं आता है तो मजबूरन उन्हें अदालत का दरबाजा खटखटाना पड़ेगा। इस अवसर पर नवीन तनवर, चंद्र सेन, गोकलचंद, जोगिंद्र कुमार, भगत राम, राजीव, अरुणा, सतीश कुमार, नियाल ठाकुर, मान चंद, संतोष कुमार, तारा चंद, राजू राम, नेस राम,  रोशन लाल शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App