हवाई सेवा दो, नहीं तो भूख हड़ताल

लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने डीसी केके सरोच को ज्ञापन सौंप चेताया, सरकार से जल्द मांगा समाधान

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने को लेकर कबायलियों ने अपनी आवाज बुलंद कर दी है। रोहतांग दर्रा व रोहतांग टनल से लोगों की आवाजाही बंद होने के बाद जहां घाटी में पहुंचना व घाटी से बाहर निकलना लोगों के लिए आफत बन गया है,वहीं अभी तक प्रदेश सरकार ने लाहुल के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू नहीं की है। इस फेहरिस्त में सोमवार को लाहुल-स्पीति कांगे्रस के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त लाहुल-स्पीति को ज्ञापन सौंप एक सप्ताह के भीतर लाहुल-स्पीति के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने की मांग की है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सहगल ने बताया कि सोमवार को जिला अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर की अध्यक्षता में उपायुक्त के माध्यम से सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर लाहुल-स्पीति के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू  करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को यह चेतावनी भी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों को माना नहीं गया, तो लाहुल-स्पीति कांग्रेस जिला मुख्यालय केलांग में क्रमिक अनशन पर बैठ जाएगी, जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी। अनिल सहगल ने कहा कि सर्दियों में एक तरफ जहां जनतातीय जिला भारी बर्फबारी के कारण अलगथलग पड़ गया है, वहीं लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। ऐसे में कबायलियों का सहारा अब प्रदेश सरकार का हेलीकाप्टर ही बन सकता है, जिसके माध्यम से लोग असानी से घाटी में आ जा सकते हैं।