हिमकैप्स लॉ कालेज बढेड़ा की छात्रा प्रवीण लता बनी जज

हरोली – सहकारिता के क्षेत्र में देश में खुले पहले व्यवासायिक हिमकैप्स लॉ संस्थान बढेड़ा की स्टूडेंड ने जज बनकर संस्थान का नाम रोशन किया है। जज बनी प्रवीण लता ने वर्ष 2008 से लेकर 2013 तक की बीए एलएलबी की पढ़ाई हिमकैप्स संस्थान में की। हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव नगनोली की इस मेधावी छात्रा ने अपनी पढ़ाई के दौरान अनेक मुकाम हासिल किए और संस्थान द्वारा समय-समय पर इन्हें सम्मान देकर नवाजा गया है। कालेज की स्टूडेंट के जज बनने की खबर सुनते ही हिमकैप्स संस्थान में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी के अंतर्गत अपने स्टूडेंट को जज बनने के बाद संस्थान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कालेज के चेयरमैन देशराज राणा, पूर्व चेयरमैन कैप्टन बलदेव सिंह, निदेशक कमलदेव, कश्मीर सिंह, लॉ कालेज प्रिंसीपल भावना शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्यों ने प्रवीणलता को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन देशराज राणा ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में हिमकैप्स संस्थान में व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान में छात्रों को लॉ व नर्सिंग की पढ़ाई करवाई जा रही है। प्रवीणलता भी इसी संस्थान की पांच वर्ष की छात्रा रही है। इस मेधावी छात्रा ने हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशियली सर्विसेज परीक्षा 2019 में दूसरा स्थान प्राप्त करके संस्थान का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि संस्थान में अब तक लॉ के पांच छात्र गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। जबकि अन्य छात्रों ने भी विश्वविद्यालय में मेडल अपने नाम किए हैं। उन्होंने प्रवीण लता को जज बनने पर बधाई दी।