हिमाचल के पांच जिलों को होगा ऊना-हमीरपुर रेल लाइन का फायदा

By: Dec 7th, 2019 1:42 pm

ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन के सपने को हकीकत में बदलने में जुटे केंद्रीय वित्त कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का दावा है कि इस रेल लाइन का लाभ प्रदेश के पांच जिलों को मिलेगा। रेलवे लाइन के लिए कोई न कोई नया तरीका निकाला जाएगा। ऊना में मीडिया से मुखातिब मोदी कैबिनेट के सहयोगी अनुराग ठाकुर रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि रेल से सस्ता सफर कहीं नहीं है। जिसके चलते इस रेलवे लाइन को महत्व दिया जाएगा। ऊना-हमीरपुर रेल लाइन को पूरा करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। हैदराबाद में डाक्टर के दरिंदों के हुए एनकाउंटर के सवाल पर कहा कि न्याय प्रक्रिया में कई बार विलंब होने के बाद लोगों का विश्वास कम होना शुरू हो जाता है लेकिन दुष्कर्म जैसी घटनाओं के लिए सख्त कानून बनाया गया है। इतना कहर उन्होंने हैदाराबाद एनकाउंटर पर बिना पूरी जानकारी के कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App