हिमाचल को जल्द मिलेगी अपनी फिल्म सिटी

By: Dec 2nd, 2019 12:04 am

जयराम ठाकुर का खुलासा, तैयार पालिसी को अब धरातल पर उतारने की बारी

मनाली मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल को जल्द अपनी फिल्म सिटी मिलेगी। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म सिटी को प्रदेश में धरातल पर उतारने के लिए पालिसी तैयार कर ली गई है और जल्द ही इस पर काम शुरू कर  दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मनाली में पत्रकारों से बाचतीच में कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही फिल्म सिटी को लेकर काम शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि बालीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से भी इस विषय पर चर्चा की गई है। उनके साथ बैठक सार्थक रही है और कुछ सुझाव भी फिल्म सिटी के लिए उनसे लिए गए हैं। सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है और इसे लेकर प्रदेश सरकार 27 दिसंबर को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल आ रहे हैं। प्रदेश सरकार काम में विश्वास रखती है और काम कर लोगों को दिखा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक फिल्म सिटी की बात है, तो उस क्षेत्र में लोगों के सुझाव लिए जा रहे हैं और कुछ सुझाव प्रदेश सरकार के पास आए भी हैं। ऐसे में जल्द ही सरकार प्रदेश में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को धरातल पर उतार देगी। बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार को विशेष तौर पर बालीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से मनाली मिलने पहुंचे थे।  इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी डा. साधना ठाकुर व सांसद रामसवरूप शर्मा सहित भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे। मनाली पहुंचने पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया, वहीं सीएम ने भी कुछ देर के लिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। हलांकि इस दौरान सीएम किसी की समस्या नहीं सुन पाए। मुख्यमंत्री करीब एक घंटा मनाली में रुके और फिर चौपर के माध्यम से शिमला वापस रवाना हो गए।

मनाली में मुख्यमंत्री से नहीं मिल पाए फरियादी

मुख्यमंत्री के मनाली पहुंचते ही सर्किट हाउस जहां पुलिस छाबनी में तबदील हो गया, वहीं यहां पर दर्जनों ऐसे लोग भी पहुंचे थे, जो सीएम से मुलाकात कर उन्हें अपनी दिक्कतें बताना चाहते थे। सीएम के इस तूफानी दौरे के चलते किसी को भी सुरक्षा कर्मियों ने मिलने नहीं दिया गया।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App