हिमाचल में स्टूडियो बनाएंगे अंशुल धीमान

By: Dec 6th, 2019 12:02 am

कांगड़ा-हिमाचल का सितारा बालीवुड में चमका है, लेकिन  पहाड़ की संस्कृति और सम्मान उसने बरकरार रखा है। जिला कांगड़ा के बैजनाथ से ताल्लुक रखने वाले अंशुल धीमान अपने फिल्म प्रोडक्शन राजवंश फिल्म्स के तहत बालीवुड में कार्य कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल की संस्कृति व यहां की प्रतिभाओं को  मुकाम दिलाने के लिए प्रयासरत है। बकायदा हिमाचल की प्रतिभाओं को मुकाम दिलाने के उद्देश्य से वह यहां स्टूडियो बनाने जा रहे हैं। जहां फिल्म एंड एक्टिंग के गुर सिखाए जाएंगे। इसके लिए बाकायदा भूमि खरीद ली गई है और स्टूडियो का काम वह चालू करने जा रहे है। बालीवुड की हस्तियों को भी यहां  लाइन  प्रोडक्शन दे रहे हैं, ताकि पहाड़ी भाषा व हिमाचली संस्कृति राष्ट्रीय स्तर पर उजागर हो। अंकुश ने साल 2017 में इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट में 50 घंटे में फिल्म बनाई, जो टॉप 100 में आई। करीब एक दर्जन शॉर्ट फिल्म बना चुके अंशुल की हिंदी मूवी खेल आगामी फरवरी माह में रिलीज हो रही है, जिसका ट्रेलर नेट पर आ चुका है। त्रिलोक धीमान व श्रेष्ठा देवी के घर सकड़ी में छह अगस्त 19 87 को जन्में अंकुश धीमान ने अपने प्राथमिक शिक्षा डीएवी स्कूल पालमपुर में हासिल की है और जमा दो तक वह हिम अकादमी हमीरपुर से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। वर्ष 2012 में उन्होंने  लंदन ओलंपिक के लिए एड फिल्म बनाई, जिसे बहुत सराहा गया और रोड साइड गरीब बच्चों  की एजुकेशन के लिए वीडियो शूट किया, जिसके अभिषेक बच्चन ब्रांड एंबेंसेडर थे। हिमाचल को लेकर भी वह मूवी बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बालीवुड की तर्ज पर यहां चार सॉन्ग भी शूट किए, जिसमें हिमाचल की वादियों को करीब से दिखाया गया ह। इन गानों में उन्होंने मिस हिमाचल 2019 की रनर अप काजल शर्मा को भी मौका दिया है।अंशुल  धीमान के सपने साकार हुए, तो हिमाचली प्रतिभाओं को यहीं पर मुकाम मिलना तय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App