हिमोत्कर्ष गर्ल्ज कालेज… रुचि दौड़ी सबसे तेज

By: Dec 12th, 2019 12:30 am

 कोटलाखुर्द कालेज में 16वीं एथलेटिक मीट के अवसर पर छात्राओं ने जमकर बहाया पसीना, विशेष अतिथि कंवर हरि सिंह ने छात्राओं को दिए टिप्स

ऊना-हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटलाखुर्द में 16वीं एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में ब्लॉक पंचायत समिति अंब के चेयरमैन सतीश कुमार शर्मा ने शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में प्रदेशाध्यक्ष हिमोत्कर्ष एवं आजीवन अध्यक्ष महाविद्यालय शिक्षा समिति कंवर हरि सिंह ने शिरकत की। एथलेटिक्स मीट में कालेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्यातिथि सतीश शर्मा ने छात्राओं को संबांेधित करते हुए कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए। खेलों से व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज खेलों मेंे भी सुनहरा भविष्य है। उधर, हिमोत्कर्ष के प्रदेशाध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने कहा कि बेटियां आज बेटों से कम नहीं है। बेटियां हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही है। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि बेटा-बेटी में फर्क न कर बेटियों को भी उच्च शिक्षा मुहैया करवाएं। एथलेटिक मीट में 100 मीटर, 200 मीटर, शॉर्ट पुट, टग ऑफ वॉर, लांग जंप, हाई जंप इत्यादि गतिविधियां कराई गई। इसमें छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान रुचि, द्वितीय स्थान अंजलि तृतीय स्थान पर शिवानी विजेता रही। 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर रुचि बीए छठें सत्र, द्वितीय स्थान पर शिवानी तथा तृतीय स्थान पर काजल रही। शार्ट पुट में प्रथम स्थान पर प्रियंका बीए प्रथम सत्र, द्वितीय स्थान पर साक्षी शर्मा बीए द्वितीय सत्र तथा तृतीय स्थान पर प्रियंका ठाकुर बीए प्रथम सत्र ने हासिल किया। हाई जंप में प्रथम स्थान पर शिवानी बीए छठें सत्र, द्वितीय स्थान पर शिखा बीए प्रथम सत्र तृतीया स्थान चांद रानी बीए प्रथम सत्र ने प्राप्त किया। टग ऑफ वॉर में बीए छठें सत्र की छात्राएं विजेता रही।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस की छात्राओं ने अपनी सेवाएं दी। विजेताओं को मुख्यातिथि, विशिष्टतिथि, महाविद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह, महाविद्यालय प्राचार्य डा. किशोर कुमार, महाविद्यालय अधीक्षक रविंद्र डोगरा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य वीके शर्मा, कमेटी मेंबर पूर्ण लाल शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य डा. किशोर कुमार, ममता पठानिया, आरती शर्मा, हरप्रीत कौर व अन्य स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App