हेलिकाप्टर सेवा शुरू होते ही विवाद

By: Dec 27th, 2019 12:20 am

लाहुल की पहले ही दिन एक उड़ान रद्द होने से कांग्रेस ने घेरी सरकार, लोगों की दिक्कतें बढ़ी

केलांग – जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर की उड़ाने शुरू होते ही विवादों में पड़ गई है। प्रदेश सरकार ने जहां लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रख उन्हें क्रिसमस पर हवाई उड़ानों का तोफा दिया था,वहीं पहले ही दिन हेलिकापप्टर की एक उड़ान रदद हो जाने से लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लाहुल-स्पीति कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अनिल सहगल ने यहां प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री का जहां मनाली दौरा था,वहीं सीएम के दौरके के चलते लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर द्वारा भुंतर हवाई अड्डे से भरी जाने वाली उदयपुर की उड़ान को रदद किया गया। ऐसे में जहां लोगों को यह उम्मीद थी कि रदद उड़ान को गुरुवार को करवाया जाएगा, वहीं गुरुवार को हेलिकाप्टर की एक ही उड़ान किलाड़ चंबा के लिए करवाई गई। लिहाजा लाहुल-स्पीति कांग्रेस ने इस मुददे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है,वहीं स्थानीय विधायक पर भी लोगों की अनेदखी के अरोप जड़े हैं। सहगल का कहना है कि लाहुल-स्पीति के 11 हेलिपैड्स पर तो प्रशासन द्वारा लोगों से हेलीकाप्टर आवेदन लिए आवेदन पांच नवंबर से लिए जा रहे हैं,लेकिन उड़ाने शुरू होते ही रदद करने का सिलसिला शुरू कर देना लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा है कि इनदिनों जहां जनजातीय जिला में मौसम भी साफ  है। ऐसे में उक्त जिला के लिए अधिक से अधिक उड़ाने करवाने का सरकार को प्रयास करना चाहिए, ताकि यहां फंसे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि उड़ानों के शुरू होेते ही जहां शेड्यूल के अनुसार उड़ान नहीं हो पा रही है,वहीं लाहुल-स्पीति के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार ने जहां लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर सेवा शुरू की है उसके लिए वह सरकार का अभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकार से आग्रह करते हैं कि लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर की नियमित उड़ाने करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि उड़ानों के पहले ही दिन जहां उदयपुर की उड़ान को रदद कर दिया गया, वहीं इस उड़ान को गुरुवार को करवाना चाहिए था, ताकि हेलिकाप्टर का लंबे समय से लाहुल में इंतजार कर रहे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जहां लाहुल-स्पीति के लिए नियमित उड़ाने करवाई जाती थी, वहीं इस बार शुरुआती दौर में ही उड़ानों को रदद करने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि माइनस डिग्री तापमान में जहां लोग लाहुल के हेलिपैड्स पर सुबह ही इस उम्मीद से पहुंचते हैं कि तय शेड्यूल के अनुसार हेलिकाप्टर की उड़ान होगी, लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी हेलिकाप्टर की उड़ान नहीं हो पाती है तो उन्हे कितनी निराशा होती है ये उनका दिल ही जानता है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से आग्रह करते हैं कि लाहुल-स्पीति के लिए नियमित उड़ाने करवाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App