हैलो! लाहुल को हेलिकाप्टर सेवा शुरू हो गई क्या सरकार 

By: Dec 18th, 2019 12:20 am

केलांग-जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर की उड़ाने न होने से अब कबायलियों का सब्र का बांध टूट गया है। लाहुल-स्पीति प्रशासन ने एक तरफ लोगों से जहां हेलिकाप्टर की उड़ानों के एडवांस में आवेदन लेना शुरू कर दिया है, वहीं उड़ान समिति के पास धड़ाधड़ किए जा रहे आवेदनों का आंकड़ा 500 के करीब पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को अब लाहुल-स्पीति के लिए शुरू होने वाली उड़न खटोले की उड़ानों का बेसबरी से इंतजार है। रोहतांग दर्रे के बंद होने के जहां लाहुल के लोग घाटी में कैद होकर रह गए हैं, वहीं रोहतांग टनल से भी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों के लिए प्रदेश सरकार का उड़न खटोला किसी संकट मोचन से कम नहीं है, लेकिन सरकार ने अभी तक लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर सेवा को कब शुरू करना है इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के लोगों के हवाले से कहंे तो गत दिनों आसमान से बरसी सफेद आफत ने जहां घाटी में व्हाइट कर्फ्यू लगा डाला है, वहीं रोहतांग दर्रे पर भी बर्फ ने कब्जा कर रखा है। घाटी में भारी बर्फबारी के बाद लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लिहाजा कबायली प्रदेश करकार से जनजातीय जिला के लिए हेलीकाप्टर सेवा की लगातार मांग कर रहे हंै। इस फेहरिस्त में सरकार को जहां लाहुल-स्पीति कांगे्रस ने एक सप्ताह का समय दिया है, वहीं उन्होंने हेलिकाप्टर सेवा शुरू न होने की सूरत में भूखहड़ताल की चेतावनी भी सरकार को दे डाली है। यहां बतादें कि लाहुल के अधिकतर गांवों का संकर्प गत एक सप्ताह से जिला मुख्यालय से कटा हुआ है, वहीं अधिकतर गांवों में विद्युत व्यवस्था ने भी लोगों का साथ छोड़ दिया है। जिला से बाहर जाने व जिला में आने के लिए कबायलियों के पास प्रदेश सरकार का हेलिकाप्टर ही एक मात्र साधन है, लेकिन उसकी सेवाएं लेने के लिए भी लाहुल-स्पीति के लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। कुल्लू में खुले उड़ान समिति के कार्यालय के पास जहां अब तक 289 लोगों ने लाहुल जाने के लिए आवेदन कर रखे हंै, वहीं लाहुल से कुल्लू आने के लिए विभिन्न स्थलों से उड़ान समिति के पास 200 से अधिक अवेदन अब तक किए जा चुके हैं। ऐसे में लाहुल-स्पीति की उड़ानों में हो रही देरी को लेकर अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। लोगों का कहना है कि  अगर जल्द ही जनजातीय जिला के लिए हवाई सेवा को शुरू नहीं किया गया, तो उन्हें सड़कों पर उतर आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। उदयपुर निवासी सोनम का कहना है कि भारी बर्फबारी के बाद घाटी में हालात काफी खराब हो गए हैं। यही नहीं, बर्फबारी के कारण उदयपुर-केलांग सड़क पर यातायात व्यवस्था ठप हो गई है, वहीं घाटी के अधिकतर गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा होने से लोगों को अब प्रदेश करकार के हेलिकाप्टर का ही इंतजार है। लाहुल-स्पीत प्रशासन ने जहां जनजातीय जिला के लिए होने वाली उड़ानों को लेकर अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं उड़ान समिति के पास लोगों द्वारा किए जा रहे आवेदन अब प्रशासन के लिए सिरदर्द  बन गए हैं। हवाई उड़ानों का इंतजार कर रहे कबायली लगातार अधिकारियों से पुछ रहे ंहैं।

क्या कहते हें अधिकारी

उधर, उड़ान समिति कुल्लू के प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि अब तक कुल्लू से लाहुल जााने के लिए 289 लोगों ने हेलीकाप्टर सेवा के लिए आवेदन किए हैं। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला के लिए हेलिकाप्टर की उड़ानों का शेड्यूल जीएडी ने अभी जारी नहीं किया है। ऐसे में वह आवेदन कर्ताओं को यही कह रहे हैं कि जल्द ही लाहुल-स्पीति के लिए हेलिकाप्टर सेवा शुरू कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App