होमगार्ड जवान पर गोली दागने वाला धरा

मनाली-मनाली में होमगार्ड जवान पर गोली दागने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून का युवक शुभम बुधवार रात से ही वारदात को अंजाम देकर फरार चल रहा था, वहीं पुलिस ने इस मामले में शुभम के साथ उसके दो अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने उसकी पुलिस से छिपने में मदद की थी। बता दें कि बुधवार देर रात मनाली के मॉडल टाउन के पास दो होमगार्ड के जवान रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान मॉडल टाउन के पास कुछ युवकों को होमगार्ड के जवानों ने वहां खड़ा देखा और उन्हें वहां से जाने के लिए कहा। इस बीच इन युवाओं ने जहां होमगार्ड के जवान के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, वहीं एक युवक ने होमगार्ड जवान पर गोली दाग दी। पुलिस का कहना है कि इस बीच शुभम अपना मोबाइल फोन बीच-बीच में ऑन कर रहा था और अपनी महिला दोस्त से संपर्क करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस की टीम शुभम की महिला दोस्त तक पहुंचने में कामयाब हो गई और उससे कड़ी पुछताछ शुरू कर दी। शुरुआती चरण में युवक की महिला दोस्त ने जहां पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, वहीं जब पुलिस अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ शुरू की, तो युवक की महिला दोस्त ने बताया कि शुभम को उसके एक अन्य दोस्त ने अलेउ के एक होटल में छिपाया है। ऐसे में मनाली पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से होटल में दबिश दी और होटल के कमरे से गोलीकांड में फरार चल रहे युवक शुभम को गिरफ्तार कर लिया।

होटल के कमरे में छिपा रखा था आरोपी

एसपी गौरव सिंह का कहना है कि इस मामले में युवक के साथ उन दो अन्य दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शुभम की पुलिस से छिपने में मदद की थी। शुभम को उसे उसके दोस्त विकास राणा व प्रीत ने एक होटल के कमरे में छिपा रखा था। पुलिस का कहना है मामले की जांच में यह खुलासा भी हुआ है कि शुभम पर देहरादून के विकासनगर में पहले ही एक चोरी का मामला भी दर्ज है। आरोपी को 17 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।