होशियारपुर के 36 गांव ड्रग फ्री

By: Dec 14th, 2019 12:01 am

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान को मिल रहा रिस्पांस, डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने सौंपे सर्टिफिकेट

तलवाड़ा –पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ  चलाए गए अभियान को और सार्थक बनाने के लिए जिला होशियारपुर की पंचायतों में काफी उत्साह है और पंचायतों की पहलकदमी व दूरदर्शी सोच के चलते जिला प्रशासन की ओर से जिला होशियारपुर के नौ अन्य गांव ड्रग फ्री घोषित किए गए हैं, जिससे ड्रग फी गांवों की संख्या 36 हो गई है। डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में होशियारपुर सब-डिविजन के नौ गांवों बहेड़ा, बाड़ी खड्ड, नंदन, बसी पुरानी, सतियाल, डाडा, पटियाडि़यां, चक्क साधु व गांव खड़कां को ड्रग फ्री गांवों के सर्टिफिकेट सौंपे। इस मौके पर एसडीएम होशियारपुर अमित सरीन व गांवों के सरपंच-पंच उपस्थित थे। ईशा कालिया ने कहा कि जिले में ड्रग फ्री घोषित किए गए 36 गांवों के सरपंच 26 जनवरी को करवाए जा रहे महत्त्वपूर्ण समारोह में विशेष मेहमान होंगे। डिप्टी कमिश्नर ने पंचायतों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंचायतों व गांव वासियों की ओर से अपने गांवों को ‘ड्रग फ्री’ बनाने का उठाया बीढ़ा एक तंदुरुस्त समाज की सृजना के लिए सहायक साबित होगा। उन्होंने बाकी गांवों को भी नशे के खिलाफ आगे आने की अपील की। उन्होंने पंचायत को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं महात्मा गांधी सरबत विकास योजना, स्मार्ट विलेज योजना के अलावा मनरेगा आदि के बारे में भी जानकारी दी। ईशा कालिया ने कहा कि होशियारपुर उपमंडल के 21 गांव ड्रग फ्री घोषित किए जा चुके हैं, जिनमें उक्त नौ गांवों के अलावा कोरट, टप्पा, कुकानेट, ढोलवाहा, देहरियां, पटियाल, नाराए, ठरोली, सज्जन, अखलासपुर, महिंगरोवाल व गांव ब्रहमजीत शामिल है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा दसूहा सब-डिविजन के छह गांवों उडरा, मक्कोवाल चढ़दी पत्ती, चंडीदास, चक्क नूर अली, खंगवाड़ी, भंबोवाल, मुकेरियां सब-डिविजन के एक गांव बहिबल मंज व गढ़शंकर सब-डिविजन के अंतर्गत आते आठ गांवों रावलपींडि, कंबाला, फतेहपुर कलां, डेरों, नाजरपुर, मुकंदपुर, कुलेवाल, मोजीपुर को भी ड्रग फ्री गांव घोषित करने के सर्टिफिकेट सौंप कर सम्मानित किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App