11 दिसंबर से करवट लेगा मौसम

By: Dec 7th, 2019 12:20 am

शिमला – जिला शिमला में आगामी सप्ताह के दौरान मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला शिमला में 11 व 12 दिसंबर को मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान जिला के निचले क्षेत्रों में बारिश होगी, जबकि विभाग द्वारा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है, जो जिला शिमला को फिर से कड़ाके की ठंड़ की चपेट में ले सकता है। जिला शिमला में शुक्रवार को मौसम साफ बना रहा। जिला के अधिकांश क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही। धूप खिलने से शिमला के अधिकतम तापमान में उछाल आया है। अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। तापमान में उछाल से शिमला में दिन के समय ठंड का प्रकोेप कुछ कम दिखा, मगर शिमला के न्यूनतम तापमान में बीते गुरुवार के मुकाबले गिरावट आई है। शिमला के न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक  की गिरावट आई है। शिमला का पारा लुढ़ककर 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों के तापमान में भी बीते गुरुवार के मुकाबले गिरावट आई है, जिसके चलते समूचे जिला में सुबह व शाम के समय कडाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान अगर स्टीक बैठता है तो जिला शिमला में आगामी दिनों के दौरान जिला में जनता को कडाके की ठंड की मार झेलनी पड़ सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App