15 वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

By: Dec 9th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – हिमाचल प्रदेश राजकीय सेवानिवृत्त अध्यापक संघ पांवटा इकाई 14 दिसंबर को संघ के 75 व 80 वर्ष पूर्ण कर चुके 15 वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित करेगी। इनमें 80 वर्ष पूरे कर चुके 11 सक्रिय सदस्यों में पीएल शर्मा, बालक सिंह सैणी, एमएल ढींगरा, एमएस नारंग, मुरारी लाल शर्मा, जगत सिंह, कर्म चंद, राम सिंह चौधरी, नूरजहां अंसारी, अमरीश गुप्ता और स्वरूप सिंह शामिल हैं। वहीं 75 वर्ष की आयु पूरी करने वाले शिक्षकों में श्रीकृष्ण गुप्ता, रमेश खोसला, हरबंस सिंह और रमेश चंद उप्रेती के नाम शामिल हैं। इकाई की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले वरिष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह में उक्त 15 वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रिटायर्ड मुख्याध्यापक मुरारी लाल शर्मा मौजूद रहेंगे। यह समारोह विश्वकर्मा मंदिर पांवटा साहिब के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यकारिणी की इस विशेष बैठक में इकाई के प्रधान श्याम चंद शर्मा सहित भूषण कुमार शर्मा, गुरदयाल ३सैह्यह्यणी, नीना कौशिक, सुरजीत सैणी, श्याम लाल गोयल, कैलाश चंद शर्मा, मोहम्मद शरीफ, जुगल किशोर, एमडी वर्मा, शत्रुघ्न सिंह, कुंज बिहारी, अश्मीर मोहम्मद, तारा चंद मेहता, खजान सिंह चौहान, रुकमणी देवी, गुमान सिंह व रविंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App