20 तक मिले आवेदनों पर ही होगी सुनवाई

अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमति में 22 दिसंबर  को होने वाले जनमंच को लेकर बोले अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल

कुनिहार(सोलन) – अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सोलन विवेक चंदेल ने शनिवार को अर्की विधानसभा क्षेत्र के भूमति में 22 दिसंबर  को आयोजित होने वाले जनमंच के संबंध में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति में पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों एवं अन्य के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। विवेक चंदेल ने इस जनमंच के लिए चिन्हित नौ ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रधानों एवं अन्य प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में लोगों को 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले जनमंच के विषय में जागरूक बनाएं। उन्होंने पंचायत सचिवों से आग्रह किया कि वे लोगों को यह जानकारी दें कि इस जनमंच में केवल उन्हीं आवेदनों पर विचार किया जाएगा, जो 20 दिसंबर तक प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को पूर्व जनमंच गतिविधियों के विषय में भी विस्तार से बताया जाए, ताकि सभी इनसे लाभान्वित हो सकें। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में लोगों को अवगत करवाया जाए कि जनमंच के लिए एक व्यक्ति केवल दो शिकायत पत्र ही प्रस्तुत कर सकता है। लोगों को बताया जाए कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाभान्वित करना है। विवेक चंदेल ने कहा कि चिन्हित ग्राम पंचायतों में लोगों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देने और निर्माणाधीन अथवा कार्यान्वित की जा रही योजनाआें का निरीक्षण करने के लिए पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन ग्राम पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत विभिन्न जागरूकता शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि पूर्व जनमंच गतिविधियों में आयोजित होने वाले जागरूकता शिविरों का लाभ उठाएं और अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस जनमंच की अध्यक्षता प्रदेश की शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। जनमंच राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमति में सुबह दस बजे आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत भूमति, सरली, शहरोल, बसंतपुर, बड़ोग, बखालग, सूरजपुर, सरयांज तथा बातल की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।