20 हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

बाबा बालकनाथ मंदिर में ठंड के बाद भी भक्तों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं

शाहतलाई-बाबा बालकनाथ की तपोस्थली शाहतलाई में रविवार को अधिक ठंड होने के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में शीश नवाया। इस दौरान करीब 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबाजी के दर्शन किए। हालांकि श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शनिवार शाम से ही शुरू हो गया था और रविवार शाम तक जारी रहा। इसके चलते पूरा क्षेत्र बाबा बालकनाथ के जयकारों से गूंज उठा। शनिवार को ही दिन अच्छी खासी भीड़ उमड़ने से शाहतलाई के दुकानदारों के चेहरों पर रौनक आ गई है। भक्तों ने शनिवार रातभर बाबा की महिमा का गुणगान किया और रविवार सुबह चरण गंगा में स्नान करने के बाद बाबा बालक नाथ की तपोस्थली वट वृक्ष, व गुरुनाझाड़ी मंदिरों में दर्शन के बाद दियोटसिद्ध रवाना हो गए।