By: Dec 9th, 2019 12:20 am

विधायक कमलेश कुमारी ने रिबन काटकर किया शुभारंभ

भोरंज – भोरंज विधायक कमलेश कुमारी ने बाइपास जाहू पर स्थित आशा इंडियन ऑयल पंप का शुभारंभ रिबन काटकर किया। इस मौके पर पंप मालिक स्नेह लता ने विधायक का आभार जताया। इसके उपरांत विधायक ने जनसभा को संबोधित किया। मंडल कार्यकारिणी सदस्य गौरीसागर ने विधायक का जाहू क्षेत्र के लिए विभिन्न सौगातें देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जो अपनापन आपने जाहू के साथ दिखाया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि विधायक के माध्यम से जाहू बाजार में 15 सोलर लाइटें, दो हैडपंप, जाहू के लिए पशु चिकित्सालय व जाहू पानी की स्कीम का संवर्धन और सुधार एवं पंचायत के विकास कार्यों के लिए लगभग पांच लाख की राशि स्वीकृत की है। इसके लिए उन्होंने विधायक का आभार जताया। विधायक कमलेश कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से भोरंज विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस माह भोरंज में जनमंच कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। आप सभी अपने क्षेत्र की समस्याओं को पंचायत सचिव के पास दर्ज करवाएं और इस जनमंच कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर प्रदेश खेल प्रकोष्ठ संयोजक अनिल परमार, मंडल कार्यकारिणी सदस्य गौरीसागर, युवा मोर्चा प्रेस सचिव डा. नितिश पाल, ग्राम केंद्र अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा, महामंत्री अजय चंदेल, बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह, शेर सिंह, पंचायत प्रधान चमन लाल, खेल प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App