26 लाख पर कुंडली

By: Dec 19th, 2019 12:20 am

सोलन में बिजली बोर्ड ने 748 उपभोक्ताओं से वसूलने है लाखों रुपए

सोलन-जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, बोर्ड उनके लिए सख्त हो गया है। बोर्ड ने निर्णंय लेकर आदेश जारी कर दिए हैं कि जिन-जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे समय रहते अपने बिल जमा करवा दें। नहीं तो बोर्ड द्वारा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार अकेले नवंबर माह के सैकड़ों ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने बिल की राशि को चुकता नहीं किया है। ऐसे में बोर्ड ने अब इन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा उन उपभोक्ताओं के विद्युत कुनैक्शन काट दिए जाएंगे, जिन्होंने नव बर, 2019 में अपने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। बोर्ड के मुताबिक काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 748 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 26,27,036.04 रुपए है। इनमें 450 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनकी कुल राशि 11,28,558.97 रुपए है। कुल उपभोक्ताओं में से 274 व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 24 दिसंबर, 2019 तक जमा करवा दें। उन्होंने कहा कि बिल जमा करने के लिए इस दिन एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) तथा दूसरा काउंटर बू्ररी में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गूगल पे, अमेजॉन, भीम ऐप, फोन पे अथवा वैबसाइट द्वारा भी जमा करवा सकते हैं। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया वे अपने बिजली तुरंत जमा करवा दें ताकि उनकी विद्युत आपूर्ति यथावत रहे।    प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम लिमिटिड के सहायक अभियंता रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का 24 दिसंबर से पूर्व भुगतान करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App