30 हजार युवाओं का होगा इलाज

By: Dec 27th, 2019 12:20 am

चंबा जिला में 18 से 30 के कई नौजवानों को कैंसर-स्ट्रोक, हाइपरटेंशन-डायबिटीज ने भी जकड़े

चंबा – सीएमओ डा. राजेश गुलेरी ने कहा है कि गैर संचारी रोगों की चपेट में आ चुके युवाओं को चिन्हित कर समय रहते उचित उपचार देने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश निरोग कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत चंबा जिला में 18 से 30 वर्ष के करीब तीन लाख 30 हजार युवाओं को कवर किया जाएगा। वह गुरुवार को कार्यालय परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गैर संचारी रोगों में मुख्यत चार प्रकार की बीमारियां हैं, जिनमें हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर और स्ट्रोक शामिल हैं। गत वर्षों में इन बीमारियों से मृत्यु होने वालों रोगियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। एक सर्वे के अनुसार देश में करीब 55 प्रतिशत मृत्यु गैर संचारी सोगों के कारण हो रही है। हालांकि 30 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को चिन्हित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम चलाया जाता है, लेकिन अब प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष से 30 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए भी यह विशेष कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इन्हें आशा वर्करों के माध्यम से जांचा जाएगा और स्वास्थ्य संबंधी 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें गैर संचारी रोगों के लक्षण पाए गए उन्हें चिकित्साधिकारी के पास भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी वर्तमान जीवन शैली भी इसके लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। हमारे खान-पान व रहन सहन की गलत आदतें ही गैर संचारी रोगों को न्योता दे रही हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वर्ष में कम से कम दो बार अपनी स्वास्थ्य जांच अवश्य करवाएं ताकि यदि उन्हें कोई बीमारी हो तो आरंभिक दौर में ही उसका उपचार भी शुरू हो सके। डा. राजेश गुलेरी ने कहा कि इस अभियान को शुरू करने से पूर्व तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन चंबा में किया जा रहा है। कार्यशाला में जिला चंबा के 26 चिकित्सा अधिकारी भाग ले रहे हैं। इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा उन्हें गैर संचारित रोगों का आरंभिक दौर में ही पता लगाने की जानकारी प्रदान की जा रही है। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. हरित पुरी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App