31 तक हर घर में गैस कनेक्शन

पूरा होगा सरकार का टारगेट, शेष 40 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगी सौगात

शिमला – साल के इस आखिरी महीने के अंत तक प्रदेश में शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जहां पर गैस चूल्हा और सिलेंडर नहीं होगा। हिमाचल प्रदेश इसमें एक नया आयाम स्थापित करने जा रहा है। प्रदेश के हर घर को गैस चूल्हा और सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने एक टारगेट तय किया था, जो पूरा होने जा रहा है। इस महीने के शेष बचे कुछ दिनों में सरकार ने 40 हजार गैस कनेक्शन वितरित करने हैं और इस काम में प्रशासनिक कुनबा डट गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं के नाम पर घरों में गैस चूल्हा व सिलेंडर देने की योजना शुरू की थी। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाई थी, जिसके तहत सभी राज्यों को टारगेट दिए गए थे। हिमाचल प्रदेश अपना टारगेट पूरा करने वाला है, जो देश में पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां पर हर घर में कुकिंग गैस होगी। केंद्र सरकार के टारगेट से भी ज्यादा यहां पर गैस कनेक्शन दिए गए हैं, लिहाजा दूसरे राज्यों से हिमाचल आगे निकल गया है। इसी महीने यह आयाम स्थापित होगा कि प्रदेश के हर घर में गैस का कनेक्शन होगा। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग ने संबंधित फील्ड अफसरों से रिपोर्ट भी मांगी है, जिसके आधार पर हिमाचल को इसमें सबसे आगे लाया जा रहा है। गौर हो कि 3500 रुपए में हरेक उस परिवार को, जिनके यहां पर गैस नहीं है, महिला के नाम पर कनेक्शन 3500 रुपए में सिलेंडर व रेगुलेटर के साथ दिया जाता है। इतना ही नहीं, इसमें एक मुफ्त रिफील की भी व्यवस्था प्रदेश सरकार ने कर रखी है। खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी का कहना है कि तय टारगेट को इस महीने पूरा कर दिया जाएगा।

अभी तक 1.82 लाख को मिली सुविधा

अभी तक सरकार की ओर से विभाग ने एक लाख 82 हजार महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरित किए हैं। इसके बाद अभी 40 हजार और कनेक्शन दिए जाने हैं, जिन्हें इसी महीने में पूरा कर दिया जाएगा। इसकी पूरी रणनीति तैयार है। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना बीपीएल परिवारों के लिए शुरू की थी, जिस पर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना चालू की, जिसमें हरेक परिवार को गैस चूल्हा देने की योजना थी।