32 होनहारों को मैरिट सर्टिफिकेट

By: Dec 12th, 2019 12:30 am

नबाही-प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से सत्र 2018-19 मंे ली गई  दसवीं और जमा दो की वार्षिक परीक्षा में सरकाघाट स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल के 32 छात्र-छात्राओं को मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए हैं। प्रधानाचार्य प्रेमचंद ठाकुर ने बताया कि परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को मैरिट सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्कूल के जिन विद्यार्थियों को मैरिट सर्टिफिकेट मिले हैं, उनमें  कक्षा दसवीं के अवंतिका सिंह, मुस्कान, पलक, पलक शर्मा, पायल ठाकुर, राधिका, सलोनी, अमन, अमन पटियाल, चेतन  कौंडल, दीपक शर्मा, शुभम शर्मा, स्पर्श वर्मा व युगल चटर्जी शामिल हंै। जमा दो के विज्ञान संकाय में अलीशा ठाकुर, अंबालिका, एकता ठाकुर, रिया गौतम, स्वाति शर्मा, अभिलाषा, आदित्य सिंह, मुस्कान भारद्वाज, रितिका ठाकुर, बनिता भारद्वाज, अभय गुलेरिया, आंचल शर्मा, चिराग ठाकुर, संयम, शौर्य राठौर, उदय शर्मा, गीतिका पटियाल और निकिता शर्मा शामिल है। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक और 15 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। स्कूल के महाप्रबंधक एसके राणा और प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, अध्यापक वर्ग व अभिभावक वर्ग को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App