346 स्वेटर बांट छात्रों को पहुंचाई गरमाहट

 स्त्री सभा ने पांचवें चरण में विद्यार्थियों को दी राहत, इस साल बांटे 1200 स्वैटर

नालागढ़-महिला उत्थान व सामाजिक कार्यों के लिए गठित महिला बिग्रेड द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पांचवें व अंतिम चरण में स्कूली बच्चों को 346 स्वेटर बांटकर सर्द मौसम में राहत पहंुचाई है। नालागढ़ स्त्री सभा के नाम से गठित संस्था ने इस वर्ष 1200 स्वेटर बांटने का लक्ष्य रखा था, जो सभा ने पूर्ण कर लिया है। संस्था की चेयरपर्सन कृष्णा बंसल की अध्यक्षता में पांचवें चरण में रेडू़ में 132, ढांग में 59, निहली ढांग में 321, चुहूवाल आंगनबाड़ी केंद्र में 15, तेलीवाल में 68 व कश्मीरपुर पंजैहरा में 40 स्वेटर विद्यार्थियों को प्रदान किए है। सर्द मौसम में यह स्वेटर विद्यार्थियों को लाभ पहंुचाएंगे। इस अवसर पर सभा की सचिव रजनी नैय्यर, उपाध्यक्ष लाजवंती शर्मा, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, संयुक्त सचिव भगवती भरतिया, शकुंतला पटियाल, पूनम ठाकुर, डा. आशिमा जैन, स्वीटी, नीलम खुल्लर, किरण जैन, रश्मि संगर आदि उपस्थित रही। सभा की अध्यक्ष कृष्णा बंसल ने कहा कि यदि दृढ़ निश्चय कर लें तो महिला शक्ति कुछ भी कर सकती है और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए गठित महिला बिग्रेड स्त्री सभा जहां सर्द मौसम में पिछले छह सालों से क्षेत्र के बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान करके राहत पहंुचा रही है, वहीं सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी ढंग से निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के स्त्री सभा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 1200 बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान करने के संकल्प को पूर्ण कर लिया गया है।