40 लाख की ठगी होने पर पड़ा दिल का दौरा

By: Dec 5th, 2019 12:02 am

गुरुग्राम में ऑनलाइन फ्राड का शिकार हुए व्यक्ति को पैरालाइसिस का अटैक, अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम –रोजाना हो रहे ऑनलाइन फ्राड के बीच अब ठगों ने एक व्यक्ति के तीन फिक्स डिपॉजिट पर सेंध लगाते हुए खाते से 40 लाख रुपए उड़ा लिए। इतनी बड़ी रकम खाते से निकल जाने का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्हें पैरालिसिस का अटैक आ गया। फिलहाल उनका इलाज रेवाड़ी के एक अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि पीडि़त को ठगी की भनक तब लगी, जब वे पासबुक को अपडेट कराने के लिए बैंक पहुंचे। इतना ही नहीं ठग उनकी चौथी एफडी भी तोड़ चुके थे, हालांकि रकम नहीं निकाल पाए थे। इसके बाद पीडि़त ने इसकी जानकारी बैंक को दी, तो उनकी ओर से कोई मदद नहीं मिली। तब उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। साथ इसमें बैंक कर्मचारियों के भी मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव गढ़ी बाजिदपुर निवासी नाहर सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं। बादशाहपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उनका खाता है। इसी खाते में फौज की पेंशन आती है। उन्होंने चार एफडी भी इसी बैंक में कराई हुईं हैं। फिलहाल वे अब खेती करते हैं और पिछले दिनों ही बाजरे की फसल की बिक्री की थी। सरकार की ओर से फसल बिक्री के रुपए सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाने थे। खाते में रुपए नहीं आने पर जब वे बैंक इसकी जानकारी लेने पहुंचे, तो उन्हें इस वारदात का पता चला। बुजुर्ग के बेटे सतेंद्र यादव ने बताया कि 27 नवंबर को वह पिता के साथ बैंक गए थे। बैंक के कर्मचारियों व मैनेजर से मिलकर उन्हें शिकायत दी कि ऐसे कैसे कोई एफडी तोड़कर खाते से रुपए निकाल सकता है, लेकिन बैंक की ओर से कोई मदद नहीं की गई। उन्होंने पुलिस में जाकर शिकायत देने को कहा।

यह है पूरा मामला

21 नवंबर को नाहर सिंह का मोबाइल सिम अचानक बंद हो गया। कोई कॉल या मैसेज न तो जा रहा था और न ही किसी का कॉल आ रहा था। उन्होंने नई सिम खरीदी, लेकिन उस पर बैंक से कोई मैसेज नहीं आ रहे थे, क्योंकि उनका नया नंबर बैंक में रजिस्टर्ड नहीं था। इस दौरान उनकी बाजरे की फसल के रुपए बैंक खाते में आने थे। 25 नवंबर को वे बैंक गए और पासबुक अपडेट कराई, ताकि पता चल सके कि फसल के रुपए आए है या नहीं। पासबुक अपडेट होने पर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी एफडी तोड़ी जा चुकी हैं और उसकी रकम खाते से निकल चुकी है। बैंक में पासबुक अपडेट हुई तो पता चला कि 20 लाख, 19 लाख और एक लाख 13 हजार 160 रुपए की तीन एफडी तोड़कर किसी ने रुपए खाते से ट्रांसफर कर लिए हैं। जबकि एफडी का सर्टिफिकेट उनके घर पर रखा हुआ था। साथ ही करीब 58 हजार की चौथी एफडी भी तोड़ ली गई थी, लेकिन ये रुपए अभी खाते से ट्रांसफर नहीं हुए थे। उन्होंने तुरंत बैंक को शिकायत देकर वह पेमेंट होल्ड करा दी। साथ ही बैंक खाता सीज किया जा चुका है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App