42 लाख के प्रोजेक्ट पर एमओयू साइन

By: Dec 19th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर-कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर में  नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं के शुभारंभ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में नाबार्ड के अधिकारियों, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों, कृषि अधिकारियों सहित लगभग 30 प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला में निलय डी कपूर चीफ जनरल मैनेजर नाबार्ड  बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर व नाबार्ड के बीच तीन कृषि विज्ञान केंद्रों क्रमशः मंडी, ऊना व सिरमौर में किसानों की आय बढ़ाने के लिए संचालित की जाने वाली लगभग 42 लाख रुपए की परियोजनाओं पर एमओयू साइन किया। कार्यक्रम में निलय डी कपूर चीफ जनरल मैनेजर नाबार्ड ने बताया कि इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य कृषि व संबंधित विषयों में किसानों के सफल मॉडल विकसित करना है ताकि अन्य किसान उनसे प्रेरणा लेकर अपनी आर्थिकी को सुदृढ़ कर सकें। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि परियोजनाओं के अंतर्गत लिए गए प्रशिक्षणों को मात्र प्रशिक्षण न समझकर बल्कि उन्हें उद्यम के रूप में अपनाकर एक सफल उद्यमी बनें। डा. वाईपी ठाकुर, निदेशक प्रसार शिक्षा, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने किसानों की आय दोगुनी करने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की विस्ततृ जानकारी दी। कार्यशाला में डा. आरके राजू सदस्य बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, डा. बीआर प्रेमी डीजीएम नाबार्ड तथा सफल उद्यमी डा. यूसुफ खान ने भी अपने विचार किसानों से साझा किए।  इस अवसर पर डा. सोहन प्रेमी डीडीएम नाबार्ड, केंद्र के वैज्ञानक डा. कविता शर्मा, डा. डीएस यादव, डा. शकुंतला राही, डा. एलके शर्मा व कृषि अधिकारी विशेष तौर पर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App