431 सड़कें बंद

By: Dec 15th, 2019 12:30 am

 शुरुआत में ही मिले गहरे जख्म शिमला ज़ोन में ही 284 रोड ठप

शिमला-हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। खासकर सड़कें बंद होने से दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचना मुश्किल हो गया है। प्रदेश की 431 छोटी-बड़ी सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिन पर आवाजाही नहीं हो रही है। इससे लोग भी महरूम हो गए हैं। बर्फबारी का दौर यूं ही जारी रहता है और सड़कें बहाल नहीं हो पाती हैं, तो लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। विंटर सीजन के शुरुआत में ही बर्फबारी ने गहरे जख्म देने शुरू कर दिए हैं। राज्य में सबसे अधिक नुकसान शिमला ज़ोन में हुआ है, जहां 234 सड़कें पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। लोक निर्माण विभाग के खासे प्रयासों के बाद भी यहां सड़कों की बहाली उस तरह नहीं हो पाई है। प्रदेश भर में 205 मशीनें सड़कों की बहाली में लगाई गई हैं और तेजी के साथ काम हो रहा है। राजधानी शिमला की बात करें, तो यहां दोपहर तक शहर की ही कई सड़कें बंद भी जिन्हें बहाल कर दिया गया है, लेकिन मशोबरा व ऊपरी शिमला के मार्ग बाधित ही रहे, जिन्हें शाम तक भी बहाल नहीं किया जा सका है। मंडी ज़ोन में 54 सड़कें बंद पड़ी हैं, वहीं कांगड़ा ज़ोन में 137 सड़कें बंद हैं। छह नेशनल हाई-वे भी प्रभावित हुए बताए जाते हैं। विस्तृत जानकारी देखें, तो शिमला ज़ोन के सोलन सर्किल में एक, शिमला सर्किल में 19, रामपुर सर्किल में 120, नाहन में सात, रोहडू में 87 छोटी-बड़ी सड़कें बंद पड़ी हैं। वहीं, मंडी जोन में मंडी सर्किल के तहत 20, कुल्लू सर्किल में 34 कुल 54 सड़कें बंद हैं। इसी तरह से कांगड़ा ज़ोन के पालमपुर सर्किल में तीन, डलहौजी में 134, कुल 137 और एनएच शिमला सर्किल में चार, शाहपुर में दो सड़कें बर्फबारी होने के कारण अवरुद्ध हो चुकी हैं। शिमला ज़ोन में विभाग ने 63 मशीनें, मंडी ज़ोन में 35 मशीनें व कांगड़ा ज़ोन में 84 मशीनें मार्ग खोलने के काम में लगाई गई हैं। बता दें कि अभी तक लोक निर्माण विभाग को सड़कों से 36 करोड़ रुपए तक का नुकसान आंका गया है। लोक निर्माण विभाग की मानें तो 15 दिसंबर तक वह 151 सड़कें बहाल कर देगा, लेकिन यह मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करता है। शेष सड़कों को खोलने में उसे और समय लगेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App