522 परिवारों को बांटे गैस कनेक्शन

By: Dec 10th, 2019 12:20 am

जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने जरूरतमंदों को दी सौगात 

सलूणी – उपमंडल के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को आयोजित समारोह के दौरान जिला मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 522 परिवारों को गैस कनेक्शन बांटे। सोमवार को सलूणी, पिछला डियूर व भड़ेला में आयोजित समारोहों के दौरान सियूला, खरल, खरौठी, दिघाई, बयाना, सिंगाधार, डियूर, पिछला डियूर, कंधवार व भडेला पंचायतों की पात्र महिलाओं ने गैस कनेक्शन की सौगात पाई। डीएस ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं आरंभ की है। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आहवान भी किया। डीएस ठाकुर ने कहा कि उज्जवला योजना में छूटे लोगों को महिला गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया गया है। उन्होंने कहा कि जीपीएस हंगोई के भवन निर्माण हेतु दस लाख रुपए की राशि स्वीकृति हो गई है। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल भडेला के भवन निर्माण को भी जल्द धनराशि स्वीकृत करवा ली जाएगी।  इस मौके पर बीडीसी वाइस चेयरमैन योगराज, भाजपा कार्यकर्ता जर्म सिंह, मुकेश शर्मा, मदन, अशरफ मागरा, केशव ठाकुर, खेमराज व कर्म सिंह के अलावा विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App