60 साल में रिटायर्ड हो शिक्षक

अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री को सौंपा 18 सूत्री मांग पत्र

नगरोटा बगवां-हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल राज्य अध्यक्ष सुभाष पठानिया की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से विधानसभा तपोवन में उनके चैंबर में मिला । इस मौके पर संघ ने 18 सूत्री मांग पत्र शिक्षा मंत्री  को सौंपा तथा उस पर विस्तृत चर्चा की । संघ ने मांग की कि तबादला नीति मात्र अध्यापकों पर ही नहीं लागू होनी चाहिए अपितु प्रदेश के समस्त कर्मचारियों पर लागू हो। संघ की मांग है कि 7-7-14 तथा 9-9-2014 की अधिसूचना को निरस्त किया जाए तथा 4-9-14 को सही ढंग से लागू किया जाए। उन्होंने अनुबंध अध्यापकों को एक समान नीति के तहत नियमित किए जाने की मांग की तथा यह भी कहा कि मुख्याध्यापकों व प्रधानाचार्यों को मिलने वाला प्रशासनिक भत्ता आठ सौ रुपए तथा एक हजार रुपए से कम न हो। अध्यापकों के सभी प्रशिक्षण जून माह में हो तथा अध्यापकों की सेवानिवृत्ति  की आयु 58 से 60 वर्ष की जाए।  इस अवसर पर सुधीर पठानिया, राकेश गौतम, प्रमोद पठानिया, शक्ति सूद, सतीश, नरेंद्र पठानिया, छामछू सुवा,ओंकार चंद, मोहिंद्र सिंह, सरदीप व विजेय शर्मा इत्यादि प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित रहे।