70 लाख से बुझेगी उझे खास की प्यास

By: Dec 13th, 2019 12:20 am

आईपीएच विभाग ने शुरू किया काम, लोगों को मिलेगी सुविधा

जसवां कोटला – जिला कांगड़ा के आईपीएच डिवीजन जसवां परागपुर  के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत ऊझे खास  की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कदमताल शुरू कर दी है। ऊझे खास पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवों में मस्तयाल, बाथू, जखधार और ऊझे गांवों के नाम शामिल हैं और इस पंचायत के पांच वार्ड हैं। सूत्रों की मानें तो 70 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली वाटर सप्लाई स्कीम इस पंचायत के समस्त वार्डों की पेयजल किल्लत को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी। बता दें कि गत वर्ष उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने लोगों की डिमांड पर ऊझे खास पंचायत के लिए अलग से पेयजल योजना  पर  कार्य करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए थे। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल किल्लत से जूझ रही पंचायत का सर्वेक्षण कर प्राक्कलन सरकार को भेजा था जिसे एक वर्ष के बाद ही सरकार से मंजूरी मिल गई है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल व्यवस्था को सुचारू औऱ लोगों को नियमित पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिये 50 हजार लीटर की क्षमता रखने वाला पेयजल भंडारण टैंक बना रहा है जिसका कार्य विभाग ने शुरू कर दिया है। इस बारे जब सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल डाडासीबा के सहायक अभियंता रविंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि ऊझे खास पंचायत में पेयजल किल्लत की समस्या को देखते हुए 70 लाख की पेयजल योजना को मंजूरी मिली है जिसका कार्य विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत शुरू करवा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App