75 किलोमीटर पैदल चल तपोवन पहुंचा बड़ा भंगाल

विधानसभा शीत सत्र के दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, बड़ा भंगाल के लिए मांगी सड़क सुविधा

धर्मशाला-हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल से तपोवन विधानसभा के दौरान सीएम से मिलने बड़ा तप करके लोग पहुंचे हैं। तपोभूमि पहुंचने के लिए बड़ा भंगाल के लोगों को बड़ा तप भी करना पड़ा है। जिला मुख्यालय धर्मशाला से भंगाल की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है, जिसमें 75 किलोमीटर का रास्ता पैदल ही है। ऐसे में लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर बड़ा भंगाल को सड़क सुविधा से जोड़ने की मांग उठाई है।बैजनाथ के विधायक मुलख राज प्रेमी की अध्यक्षता में कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल और छोटा भंगाल क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा परिसर में शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से क्षेत्र को सड़क मार्ग से जोड़ने का आग्रह किया, ताकि लोगों को सड़क सुविधा मिलने के साथ-साथ क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल मिल सकें। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए विभागों के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।