106 दिन बाद जेल से बाहर आए चिदंबरम

By: Dec 4th, 2019 8:22 pm
  • आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, जोश में कांग्रेस कांग्रेस ने जमानत को बताया सत्य की जीत

     नई दिल्ली –आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बेल मिलने के बाद बुधवार शाम करीब आठ बजे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। जेल से 106 दिन बाद बाहर निकले चिंदबरम के स्वागत के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक और कांग्रेस नेता तिहाड़ जेल से बाहर मौजूद थे। चिंदबरम जेल से बाहर आने के बाद अदालत के फैसले को सत्य की जीत बताया । वह जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर भी गए। उधर, चिदंबरम को बेल मिलने से कांग्रेस में खुशी की लहर है और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री अपनी बेगुनाही साबित करेंगे। इससे पहले बुधवार सुबह उच्चतम न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया में धनशोधन से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इसके साथ ही 106 दिन बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया। न्यायालय ने दो लाख रुपए की जमानत राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर जमानत मंजूर करने का निर्णय लिया। हालांकि उनकी जमानत के साथ शर्तें भी लगाई हैं।कांग्रेस नेता अदालत की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे, साथ ही वह न तो किसी गवाह से बात करेंगे। न ही इस मामले में कोई सार्वजनिक टिप्पणी करेंगे और न कोई साक्षात्कार देंगे। पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि उसे मेरिट पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी। उसने कहा कि उच्च न्यायालय की कुछ टिप्पणियों से वह सहमत नहीं है।  सूत्रों के अनुसार 106 दिन बाद जेल से बाहर आए चिंदबरम गुरुवार को 11 बजे संसद सत्र में हिस्सा लेंगे। उनके बेटे कार्ति चिंदबरम ने भी इसकी पुष्टि की है। दूसरी तरफ , सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस में जैसे नया जोश आ गया है। कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सत्य की जीत बताया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिदंबरम को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए भरोसा जताया कि चिदंबरम अपनी बेगुनाही साबित करेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी ने कहा कि आखिरकार सत्य की जीत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App