TVS की इस स्कूटी की जबर्दस्त डिमांड, खरीद चुके हैं 4 लाख लोग

By: Dec 15th, 2019 3:19 pm

TVS की इस स्कूटी की जबर्दस्त डिमांड, खरीद चुके हैं 4 लाख लोगटू-व्हीलर कंपनी TVS मोटर्स ने फरवरी 2018 में TVS NTorq 125 स्कूटर को लॉन्च किया था. महज 22 महीने में इस स्कूटर ने बाजार में अपनी शानदार पकड़ बनाई है. नवंबर 2019 तक भारत में TVS NTorq 125 स्कूटर की बिक्री 4 लाख यूनिट्स पार हो गई.

जब फरवरी 2018 में टीवीएस एनटॉर्क लॉन्च हुआ, उसी समय से लगातार यह स्कूटर डिमांड में है. लॉन्चिंग के महज 7 महीने के भीतर टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था.

जबकि पिछले एक साल में जहां तमाम टू-व्हीलर के डिमांड घटे हैं, इस दरम्यान TVS NTorq की मांग लगातार बढ़ती गई है. सितंबर 2019 तक NTorq 125 की 3.5 लाख यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री हो चुकी थी. वहीं पिछले दो महीने में अक्टूबर और नवंबर में इसकी करीब 50 हजार यूनिट्स की बिक्री हुई है. कुल मिलाकर नवंबर तक कंपनी ने इसकी 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है.

पिछले कुछ महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो सितंबर 2019 में TVS ने NTorq 125 के 27,814 यूनिट्स बिकी, जबकि अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 25,578 यूनिट्स का रहा था. अक्टूबर 2019 में NTorq ने 23,842 यूनिट्स की बिक्री की. इस कामयाबी के साथ ही TVS का 125 cc में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है.

TVS NTorq 125 रेस एडिशन स्टैंडर्ड के मुकाबले करीब 3,000 रुपये महंगा है. NTorq 125 में 124.8 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7,500 rpm पर 9.4 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

NTorq पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया है. इसके अलावा जल्द ही कंपनी इस स्कूटर को BS6 इंजन और लेटेस्ट डिजाइन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. नई NTorq की कीमतों में भी 5 से 6 हजार रुपये की बढ़ोतरी देखी जाएगी.

अगर कीमत की बात करें दिल्ली में TVS NTorq 125 की एक्स शोरूम प्राइस 58,872 रुपये 72,294 रुपये के बीच है, जबकि TVS NTorq 125 रेस एडिशन की कीमत 63,195 रुपये से 72,294 के बीच है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App