अंबर का सितम, कल भी बरपेगा कहर

By: Jan 7th, 2020 12:20 am

चंबा-मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी ताजा एडवाइजरी के मुताबिक आगामी आठ जनवरी तक पहाड़ों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की एडवाइजरी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भी लोगों से इस दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि लोग मौसम विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जारी की चेतावनी को अनदेखा न करें और पूरी तवज्जो दें। प्रशासन द्वारा समय- समय जारी चेतावनी के प्रति गंभीर रहें और बर्फबारी और भारी बारिश के दौरान पूरी एहतियात बरतने को तरजीह दें।   उन्होंने कहा कि जारी अलर्ट के मुताबिक जिले के रुंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले भाग में बारिश होगी। लोग बर्फबारी के दौरान और बाद में ऐसे क्षेत्रों की तरफ  न जाएं जहां बर्फबारी में फंसने की पूरी आशंका बनी रहती है। उन्होंने हिम-स्ख्लन संभावित क्षेत्रों की ओर रुख न करने का भी आह्वान किया है। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम और पंचायत प्रतिनिधियों से भी कहा कि वे प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी को अपने अपने क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक अवश्य पहुंचाएं, ताकि लोग अकारण अपनी जान जोखिम में न डालें।  अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले की होटल इंडस्ट्रीज और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों से भी आग्रह किया कि वे पर्यटकों को भी बर्फबारी के खतरों के प्रति सचेत रखें। आपदा की सूरत में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंष् के टेलीफोन नंबर 01899-226950 के अलावा टोल फ्री नंबर 1077 और 1070 पर भी संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App