अंबाला में प्रेस क्लब का शुभारंभ

By: Jan 24th, 2020 12:02 am

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और विधायक असीम गोयल ने मिल कर सौंपी सौगात

अंबाला – गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व स्थानीय विधायक असीम गोयल ने प्रेमनगर स्थित जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कार्यालय परिसर में बनाए गए अंबाला प्रेस क्लब का रिबन काटकर शुभारंभ किया। यहां पहुंचने पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य अभिनंदन किया। गृहमंत्री व स्थानीय विधायक ने इस मौके पर उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर उनका भी स्वागत किया। गृहमंत्री ने इस मौके पर अंबाला प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों को प्रेस क्लब रूम की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही महान दिन है, आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती है। प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस क्लब का मिलना खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में मीडिया को चौथा स्तम्भ माना गया है तथा चारों स्तम्भों की अपनी-अपनी अहम महत्वता होती है, वह समाज को जोडने में अपना महत्वपूर्ण काम करती है। पत्रकारिता के बिना प्रजातंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती। पत्रकार अपनी भूमिका का निर्वाह बेहतर तरीके से कर रहे हैं तथा अम्बाला की प्रेस का पूरे हरियाणा मे डंका बजता है, विषम परिस्थितियों धूप, छाया, सरदी, बरसात आदि स्थितियों में पत्रकार अपने दायित्व को निभाते हुए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। जन समस्याओं व सरकार की योजनाओं को भी वह बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने का काम कर रहे हैं। वर्तमान सरकार पत्रकारों के हितों के लिए बेहतर तरीके से कार्य कर रही है, इसी कड़ी में पत्रकारों के लिए पैंशन की सुविधा शुरू की गई है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए भी योजना बनाई जा रही है जिसके तहत उन्हें भी चिकित्सा सुविधा में लाभ मिल सके। प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रेस क्लब दिन-रात आगे बढ़े और सुदृढ़ बने तथा प्रेस क्लब द्वारा जो भी बात उनके संज्ञान में लाई जाएगी उसे पूरा करने का काम करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App