अकाली केंद्र से तोड़ें गठबंधन

By: Jan 22nd, 2020 12:03 am

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीएए पर मतभेदों के चलते चुनाव न लड़ने पर पंजाब के सीएम ने साधा निशाना

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के इस दावे को हास्यास्पद करार दिया कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर मतभेदों के कारण वह दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही और चुनौती दी कि पार्टी केंद्र से संबंध तोड़े। कैप्टन अमरेंदर ने जारी बयान में कहा कि शिअद को अपनी गंभीरता साबित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होना होगा, क्योंकि कानून को संसद के दोनों सदनों में पारित कराने में शिअद शामिल रहा है। कैप्टन ने अकाली नेताओं से सवाल किया, क्यों नहीं केंद्र में मंत्री पद छोड़ कर आप देशवासियों को दिखा देते कि आप सचमुच विभाजनकारी और विनाशकारी सीएए के खिलाफ हैं?  मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि शिअद को सीएए मुस्लिम विरोधी लगता है, तो राज्यसभा और लोकसभा में पार्टी ने समर्थन क्यों किया? । कैप्टन ने यह भी कहा कि दिल्ली से पहले शिअद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी भाजपा से अलग चुनाव लड़ा था इसलिए सीएए पर मतभेदों को कारण बताना स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि सच्चाई यही है कि शिअद ने महसूस कर लिया है कि दिल्ली में उनका कोई जनाधार नहीं है और पार्टी एक सीट भी नहीं जीत सकती। या फिर भाजपा उन्हें मांगी गई संख्या की सीटें देने को तैयार नहीं है जिससे उन्होंने यह निर्णय किया। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल पर सीएए को लकर विरोधाभासी बयान देने का आरोप लगाते हुए कैप्टन अमरेंदर ने कहा कि अकालियों का राष्ट्रीय महत्त्व के बड़े मुद्दे पर सैद्धांतिक रुख नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App